गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के प्रत्याशी भवानी सिंह के लिए जनअधिकार पार्टी दाउदनगर के प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार रौशन कुमार एवं युवा वोटर और शिक्षक ने माँ दुर्गा मंदिर औरंगाबाद में हवन – पुजन करके भगवान से जीत के लिए दुआ मांगा ! हवन-पुजन मे उपस्थित ग्रामीण-जनता एवं पुजारी अभषेक मिस्र , मनिष कुमार मनी छात्र नेता पप्पु कुमार राहुल सिंह विवेक विकास कुनाल सिंह पियुष राज दिवाकर सिंह शनि सिंह मोनु सिहं धिरज छोटे रोबीन प्रिस संसाक राजा एवं अन्य लोग मौजूद हुऐ , सभी ने भवानी सिंह की जीत के लिये भगवान से दुआ मांगी!
