आश्चर्यजनक जन्म दिन मनाया गया

 आज प्रभु इशु के जन्म दिन पर दाउदनगर के सिपहां लख पर 34 वर्षों से लगातार प्रो गणेश बाबु अपनी बेटी इभा के जन्म दिन मनाते हैं।इसकी खाश वजह ये है कि यहाँ पर 1879 से कब्र है।जिसका नाम इभा था और उनका सम्बन्ध कृश्चण धर्म से था ।वो अचानक खेलने के क्रम में लख में गिर गई और जिनसे उनकी मृत्यु हो गई जिसके वजह से उनकी आत्मा भटकने लगी ।इसी क्रम में “संत इवेन निक्सन”ने उसके नाम का एक कब्र बनवाकर दफन कर दिया गया।जब गणेश बाबु 14 वर्षो तक निःसंतान थे उनहि दिनो 25 दिसम्बर को अचानक एक स्वप्न में कब्र देखा है तो सुबह ही वहाँ गए तो वाकई में एक लड़की का कब्र था और वही माथा टेक कर संतान माँगा और ठीक 31.5.1983को एक बेटी का जन्म हुआ उसी की ख़ुशी में ये आजतक मनाते आ रहे है और उनकी क़ब्र पर मोमबत्तियाँ जलकर पूजा अर्चना करते है।आनेवाले समय में इनके वारिस भी करेंगे ।आज के दिन केक काटना और खिचड़ी प्रसाद के रूप में बाटते हैं यहाँ तक़रीबन 5000 की संख्या में लोग पहुँचते है और कैंडल जलाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं ।आज के दिन यहाँ ऐसा लगता है जैसे कोई मेला लगा हो ।बच्चे बूढ़े सभी यहाँ आते है ।आगे यहाँ पर पार्क बनाने की बात चल रही है जो भविष्य में हो सकता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.