
शाहिद क्य्यूम की रिपोर्ट:
नोटबंदी के महीनों दिन बीत गये हैं, लेकिन लोग अभी भी पैसों के अभाव में भटकते नजर आ रहे हैं। दाउदनगर में कई एटीएम होने के बावजूद भी अधिकांश एटीएम का नजारा केवल खानापूर्ति पुरा करने जैसा प्रतीत होता दिखाई पड़ता है। शहर में दर्जनों एटीएम में केवल चार-पाँच एटीेएम ही चालु रहता है, जबकि उस खुले एटीएम के द्वारा केवल दो हजार के रूपये ही प्राप्त हो रहे हैं। इससे लोगों को खुदरा का अभाव लेकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
मगध होटल के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का हालात ये है कि एटीएम मशीन के स्क्रीन पर कोई भी विकल्प चयन करने पर टच ठीक ढंग से काम नहीं करता है। लोगों द्वारा आभासित अनुभव के आधार पर विकल्प से दो इंच उपर टच किया जाए, तो वो विकल्प चयन होता है। ज्ञात हो कि यह एटीएम की समस्या दाउदनगर में काफी दिनों से हो रहा है।
Very good observation .
Thanku team daudagar.
All ATM should be in operational mode that’s the duties of bank’s.