
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के राज्य सचिव सत्येन्द्र कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ओबरा के भ्रष्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद को निगरानी के हत्थे चढ़ाने वाले उक्त शिक्षक के जज्बे व हिम्मत को सलाम करता हूँ, जिन्होेंने यह साहसिक कदम और रचनात्मक कार्य किया। साथ ही साथ यह भी आह्वाहन करता हुँ कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठित अभियान चलायें क्योंकि इस तरह के सिर्फ व्यकितगत प्रयासों से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। कुछ जातिवादी तत्वों एवं दलाल शिक्षकों के साथ मिलकर पूरे प्रखंड एवं बी.आर.सी कार्यालय, ओबरा ने एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था, जिसके खिलाफ संघ ने लिखीत व मौखिक तौर पर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था।
शिक्षकों का संघटन प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समीति ने दिसंबर 2015 में ओबरा व गोह के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी, दाउदनगर के समक्ष धरना दिया था। संघ ने वैसे शिक्षक को भी आगाह किया जो भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों की दलाली एवं चापलूसी में लगे रहते हैं।
Good portal. I m currently living in jammu. I am very happy to see that a good portal news website is running from my city. Latest update about daudnagar is very helpful to me. I am attached with my city. please keep up it and please provide solid and true news to us. Thanks.
Thank you very much for the appreciation.