
जहांगीर अख़्तर की रिपोर्ट:
आज दिनांक 26 जुलाई को भारी बारिश का असर सड़कों पर देखने को मिला। पचरूखिया से हसपुरा जाने के मुख्य रास्ते पर एक पेड़ गिरा हुआ पाया गया। यह पेड़ आहियापुर के पास गिरा हुआ था जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया था। दाऊदनगर से तक़रीबन 14 कीलोमीटर की दूरी पर यह पेड़ स्टेट हाइवे पर गिरा हुआ पाया गया। पेड़ इस प्रकार मुख्य मार्ग पर गिरा हुआ है कि आवागमन के सारी सम्भावनाओं को ख़त्म कर देता है।